कोराना संदिग्ध की मौत ,  दहशत के कारण बॉडी के पास जाने को कोई नहीं तैयार , अब भी नही संभले तो हो जाएगी देर


सुनहरा संसार


राकेश कु०यादव

बछवाडा़ (बेगूसराय )

बिहार बेगूसराय जिले के बछवाडा़ अंतरर्गत राजापुर गांव मे एक कोरोना संदिग्ध की मौत की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बताते चलें की राजापुर गांव के वार्ड 06 निवासी जनार्दन सहनी का पुत्र मोहन सहनी विगत चार दिनों पूर्व  गांव लौटा था । ग्रामीणों के अनुसरण मोहन  तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करता था, कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था |  लोटने पर बछवाडा़ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा चिकित्सा जांच की गई  मगर अबतक  जांच रिपोर्ट नहीं आ सकी और उसकी मौत हो गई |


 इस दौरान चिकित्सकों द्वारा रोगी को विशेष सलाह के साथ घर में रहनें की बात कही गयी थी । लेकिन पिछले दो दिनों से उसकी हालत गंभीर बनती जा रही थी और गुरूवार की शाम उसकी मौत  हो गयी ।  कोराना दहशत को लेकर ग्रामीण व आसपास के लोग मृतक के शव के पास जाने से भी परहेज कर रहें हैं । जिला चिकित्सा अधिकारी कृष्णनंदन वर्मा नें बताया कि प्रथम दृषटया यह मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है । हलांकि उक्त मरीज के परदेश से लौटने के बाद इसके तमाम सैम्पल इकट्ठे कर लैब टेस्ट को भेजे गये है । बता दें कि मृतक पिछले एक वर्ष से तमिलनाडु में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था , उसकी मौत के बाद 

 माता-पिता के अलावा भाइ घुट्टु सहनी एवं पत्नी संजू देवी ,पुत्र गुड्डू कुमार व दो पुत्री  करीना एवं रानी का भरण-पोषण करने वाला कोई नहीं है ।