लापरवाही - कोरोना पर भारी पुलिस का मीडिया प्रेम. !


सुनहरा संसार


जी हां ये मामला है मप्र के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले डबरा देहात थाने का  , जहां मीडिया प्रेम मे पुलिस इस कदर डूब गई कि न तो उन्हें कोरोना के संक्रमण का भय रहा और न ही लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश |  

 दरअसल 23 मार्च को डबरा देहात थाने की पुलिस ने लूट के आरोपियों को  पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी | लेकिन सफलता से लवरेज डबरा देहात पुलिस ये भूल गई कि विश्व स्तर पर कोरोना को लेकर कोहराम मचा हुआ है , जिससे यह क्षेत्र भी अछूता नहीं है| इसके बावजूद थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने न सिर्फ पत्रकार वर्ता का आयोजन किया बल्कि थाने के पूरे पुलिस बल को बिना एहतियात बर्ते एक साथ खड़ा कर देर तक फोटो सैशन कराया , ये तस्वीरों मे साफ देखा जा सकता है | 

यहां यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि प्रशासन ने कोरोना के संभावित संक्रमण को देखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन जारी किया हुआ है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए और बढ़ा दिया है | मगर इस वैश्विक महामारी की अहम जिम्मेदारी जिन जांबाज कंधो पर है  , जो यहां मीडिया प्रेम मे बिना मास्क के एक दूसरे से सटे खड़े साफ देखे जा सकते है | चिंता की बात यह कि यदि वही मीडिया में दिखने के लिए लापरवाह होकर अपने और साथियों के जीवन को संकट मे डालेंगे तो आम लोगों को क्या नसीहत देंगे | 

सबसे बड़ी बात कि ये तस्वीर तब सामने आ रही है जब ग्वालियर जौन के एडीजी राजाबाबू सिंह ने पुलिस को लापरवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये है |