मानसिक विक्षिप्त ने किया बच्चे पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर


सुनहरा संसार 


 मप्र। दतिया शहर में एक पांच वर्षीय बालक पर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने किलों बांट से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, बुरी तरह घायल बच्चे को झांसी रेफर कर दिया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुकल भारती पुत्र रामलाल निवासी न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया, थाना कोतवाली के अंतर्गत अब्बास के ढाबा पास जा रहा था तभी एक पागल व्यक्ति ने किलो बांट उठाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला 

दिया। लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण बच्चे को जिला अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी के लिए रेफर कर दिया गया है ।