सुनहरा संसार
मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कमलनाथ की अगुवाई में बनी कांग्रेस सरकार की परेशानी हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अभी हॉर्स ट्रेडिंग का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था चार दिन से गायब चार विधायकों में से एक कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा भेजा। ज्ञात हो कि डंग को दिग्विजय सिंह के करीबी माना जाता है।