भूमी विवाद में गोलीबारी ,  एक युवक घायल


सुनहरा संसार


 

राकेश यादव

बछवाड़ा (बेगूसराय) 

बिहार के बेगूसराय थाना क्षेत्र के फतेहा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की देर शाम फतेहा गांव निवासी कवींद्र चौधरी एवं भोला चौधरी के बीच वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी बातो ही बातों में मारपीट एवं गोलीबारी तक पहुंंच गई जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसका इलाज बेगूसराय स्थित निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी में फतेहा गांव निवासी कवींद्र चौधरी का 32 वर्षीय पुत्र आदित्य आनंद को गोली लगी है जिसे घायलावस्था में बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही मामले में बछवाड़ा थानाध्यक्ष परसुराम सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की सुचना मिली है, किसी पक्ष के अभी तक द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी ।