सुनहरा संसार
लॉकडाउन अवधि में लोग समय का किस तरह उपयोग कर रहे हैं उनकी दिनचर्या कैसी है और वह अपने समय को कैसे यूटिलाइज कर रहे हैं |इसको लेकर जेसीआई "ओस" ने अॉन लाइन कॉम्पटीशन का आयोजन किया जिसमें भाग लेने वाले बिजेताओं के लिए तीन कैटेगिरी मे प्रोत्साहन राशि भी रखी गई |
अपने आप में अनूठी इस स्पर्धा में महिला, पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुनर दिखाए | इस प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि प्रतिभागी को 2 मिनिट के वीडियो में ही परिवार के साथ रहकर अपनी दिनचर्या और विशेष दक्षता को प्रदर्शित करना था | इस प्रतियोगिता में प्रथम नंबर पर जेसी सपना वर्मा रही तो दूसरे और तीसरे पायदान पर अंजली इंगले और दीपशिखा रही तथा चौथे नंबर पर भारती श्रीवास्तव को संतोष करना पड़ा |
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कविता सोनी, विकाश गुप्ता, कमल सिकरवार, पंकज बैजल शामिल रहे, वहीं इस अवसर पर मौजूद संस्था के अध्यक्ष मोहित कुशवाह ने कहा कि संस्था भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और बढा़वा देगी |