कवरेज के दौरान मीडिया प्रतिनिधि की पुलिस द्वारा मारपीट, एसपी ने किया तीन को लाइन अटेच


   महोदय हम भी आपकी तरह सेवा में है

 

सुनहरा संसार

मप्र के ग्वालियर जिले में कवरेज के दौरान मीडिया प्रतिनिधि की परिचय पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस ने मारपीट कर दी , मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने एसआई सहित दो सिपाहियों को  लाइन अटैच कर दिया | 

 

कोरोना की वजह से देश में उपजे हालातों को काबू करने में शासन, प्रशासन के साथ मीडिया   द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा रही है | लोगों को आगाह करने और संक्रमण से युद्ध में मीडिया की भूमिका की हर स्तर पर सराहना की जा रही है, यही वजह है कि मीडिया को आवश्यक सेवा में शामिल कर विशेष अनुमति दी गई है।

 लेकिन ग्वालियर में चेतकपुरी पर कवरेज करने गये सहारा समय के पत्रकार चेतन सेठ के साथ पुलिस स्टाफ ने मारपीट कर दी , जबकि चेतन ने परिचय पत्र भी दिखाया था | मारपीट मे  हाथ में डंडा लगने से उसके हाथ में गंभीर चोट आई । मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से एसएसआई व दो सिपाही लाइन अटैच किये । इस संकट काल का ये पहला मामला है, जिसमें मीडिया के प्रति पुलिस का इतना गैर जिम्मेदाराना नजरिया सामने आया है |