पदभार ग्रहण करते ही संदीप के खाते में बड़ी सफलता, अवैध शराब सहित पकड़ी अवैध भट्टियां


सुनहरा संसार


पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन एवं नवांतुक असिस्टेंट कमिश्नर (एक्साईज) संदीप शर्मा के निर्देशन में मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित कन्जरों के डेरे पर छापामार संयुक्त कार्रवाई में

भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब का भंडारण एवं भट्टियों पर शराब बनती पाई गई | जिस पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

 


 

 11000 लीटर अवैध लाहन, 200 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 50 ड्रम, 3 जलती हई भट्टी के साथ जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत कुल रुपये लगभग 4 लाख 25 हजार आंकी गई। 

 


 

शासन द्वारा लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मदिरा बिक्री पर रोक लगाई गई है | इसके साथ ही अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन एवं संग्रह पर गश्त कर सतत निगरानी रखी जाकर छापामारी की जा रही है जिसके तहत अभी तक अनेक स्थानो पर शराब बिकते और परिवन करते पकड़़ी जा चुकी है ।

 


उल्लेेखनी है  कि ग्वालियर जिले के सहायक आयुक्त संदीप शर्मा द्वारा आज 20 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करते ही आबकारी विभाग के मैदानी अमले को आपराधिक सूचनाओं की गहन पड़ताल करने एवं मुखबिरतंत्र को और अधिक सक्रिय करने तथा कार्यवाही को अधिक द्रुतगति से करने के निर्देश दिये गये जिसके परिणाम स्वरूप विभाग को इतनी बड़ी कामयाबी हाथ लगी | कार्यवाही के दौरान आबकारी कंट्रोलर सुरेन्द्र राठौर, हेमंत भारद्वाज एवं पुलिस विभाग के उप निरीक्षक श्री मिश्रा एवं अन्य कार्यपालिक स्टाफ मौजूद रहा।