सोनिया गांधी पर टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ मे अर्णब के विरुद्ध 101 प्राथमिकी दर्ज


सुनहरा संसार


छत्तीसगढ़ | सोनिया गांधी पर टिप्पणी करने के खिलाफ अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ में 101 थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं |


 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है  कि सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने की इस कोशिश के खिलाफ पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी गहरी नाराजगी है।


कांग्रेस पार्टी मानती है कि अर्णब गोस्वामी का यह बयान और दंगा भड़काने की कोशिश एक संज्ञेय अपराध है और इसके लिए उनके ख़िलाफ़ तुरंत मुक़दमा क़ायम किया जाना चाहिए और उन्हें गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी न्यूज़ ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन और एडिटर्स गिल्ट से भी अनुरोध करती है कि वे इस मामले को संज्ञान में लें और अर्णब गोस्वामी और उनके न्यूज़ चैनल पर तत्काल कार्रवाई करें।


कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर रिपब्लिकन टीवी और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी की झूठी निराधार वैमनस्यतापूर्ण टिप्पणी को तो पत्रकारिता नहीं कहा जा सकता। अर्णब गोस्वामी नफरत का वही ज़हर उगल रहे हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर लगातार उगल रहे हैं | शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है  कि इस समय जब पूरा देश कोरोना के ख़िलाफ संघर्ष कर रहा है तब अर्णब गोस्वामी लोगों का ध्यान करोना महामारी को फैलने से रोकने में केंद्र की विफलता से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।