आबकारी विभाग ने जहरीली अवैध शराब का लाखों का जखीरा पकड़ कर रतलाम की पुनरावृति से बचाया


सुनहरा संसार


  विभाग की लगातार कार्रवाई , अब तक की व्यवस्था पर सवाल 


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध और जहरीली शराब का कारोबार किस हद तक फल-फूल रहा था , ये बात आज की कार्रवाई में तब उजागर हुई जब सहायक आबकारी आयुक्त की अगुआई में टीम ने मोहनपुर इलाके में मिनी फैक्ट्री की शक्ल में संचालित लाखों के अवैध शराब के कारोबार को तहस-नहस किया | यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि पिछले दो पखवाडो से ही आबकारी बिभाग को अवैध शराब क्यों दिखाई दी, क्या इससे पहले ये कारोबार चल नहीं रहे थे या चांदी की चमक में दिखाई नही दे रहे थे |



शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े हुए इलाकों में कंजरों  द्वारा अवैध जहरीली शराब के कारोबार के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम लगातार छापे डाल रही है । बीते 10 दिनों के अंतराल में यह चौथा छापा था जिसमें अवैध जहरीली शराब का ऐसा भंडार जप्त किया गया था | सोमवार को मोहनपुर गांव के पास कंजरों के डेरे पर  जहरीली शराब बनाने वाले इन माफियाओं ने जमीन के अंदर ऐसा शराब का तालाब बनाया था जिसे बंकर की तरह ऊपर से ढक दिया गया था कि आसानी उस पर नजर पड़ना मुश्किल था , लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना मिलने के बाद आबकारी टीम ने सतर्कता के साथ बताए गए स्थान पर छापा डाला तो लाखों रुपए की अवैध शराब और लाखों का लाहन मिला जिसे आबकारी बिभाग ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और शराब बनाने उपकरणों को जब्त कर लिया ।



वहीं इस संबंध में आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा से सुनहरा संसार प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे आपके द्वारा इस कार्रवाई के बारे अवगत कराया जा रहा है , वहीं लगातार छापों के सवाल पर कहा कि पूर्व और वर्तमान को लेकर परीक्षण करेंगे |  


रतलाम जैसी घटनाओं से बचने के लिये कच्ची शराब पर रोक लगाने हेतु लॉकडाउन अवधि में जिम्मेदारी संभालते ही संदीप शर्मा असिस्टेंट कमिश्नर ग्वालियर द्वारा पहले दिन (20अप्रैल) से ही कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इस अवधि में अभी तक दिन-प्रतिदिन भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं अवैध कारोबार से जुड़ी अन्य सामग्रियों को जप्त किया जाकर प्रकरण कायम किये गये हैं।


जिले में लगातार की जा रही कार्यवाहियों की कड़ी में आज मोहनपुर मुरार ग्वालियर में कंजरों के डेरो पर की गई इस एव पिछले वित्तीय वर्ष की पूरे सम्भाग की सबसे बडी कार्यवाही में आज दिनांक को 50000 kg गुड़ लाहनकीमत बीस लाख रुपये।2 4000 लोटर हाथ भट्टी मदिरा कीमत बारह लाख रुपये।3 1000 kg ,गुड़ 4 200 ,ड्रम 5 10 ,खेंचु पंप,6  5 बड़ी भट्टियों और लाखों रुपये की बिना जली लकडी (वन विभाग को सूचित) भी मौके पर मिली। 


कार्यवाहो में नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहायक जिला आबकारी अधिकारी हेमन्त भारद्वाज  प्रभारी अमीन खान, मनीष द्विवेदी,निधि गुप्ता,अपर्णा विश्वकर्मा,सपना यादव प्रधान आरक्षक शिवनन्दन शर्मा,खेमराज मोदी,मणिराज  सेन,राजेन्द्र पाठक ,अरविंद श्रीवास्तव,सिलावट,सुरेश सरल,आर सी शर्मा, आरक्षक  शुशील करगैया,छबिराज कदम,उत्तम,पंकज शर्मा,राजेन्द्र अहिरवार, जय भदौरिया,सुनील सिंह,शिवराज गुर्जर,रामप्रकाश शाक्य,सुरेंद्र सोलंकी एव अनुबंधित वाहन चालक भी मौजूद थे |


                     इनका कहना


 



ग्वालियर में  आज की कार्रवाई की जानकारी मुझे आपके द्वारा मिल रही है, वहीं अब कार्रवाई लगातार हो रही हैं, पहले क्यों नहीं हुई इसका परीक्षण करेंगे |


राजेश बहुगुणा


आबकारी आयुक्त मप्र