सुनहरा संसार
आर्थिक पैकेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते की गई 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा में देश के राष्ट्र निर्माताओं को निराशा हाथ लगने के साथ साथ मोदी सरकार की असंवेदनशीलता उजागर होने का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण व लॉक डाउन के चलते काम, मजदूरी बन्द हो जाने के कारण घर वापसी करते लाखों प्रवासी मजदूरों को राहत, उनके घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व घर लौटने के उपरांत उनके भरण पोषण के लिए मदद पहली जरूरत है किंतु आर्थिक पैकेज में देश के राष्ट्र निर्माता मजदूरों, श्रमिकों को राहत देने के लिए मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज में कोई स्थान नही दिया गया जो मोदी सरकार की निठुरता व असंवेदनशीलता को उजागर करता है।श्री चौधरी ने कहा हैं कि आर्थिक पैकेज में सिर्फ हैड लाईन दी है लेकिन प्रवासी मजदूरों के लिए कोई हेल्पलाइन नही दी है।