रात सपने में आए भगवान, सुबह कैदी ने भक्ति में लिंग काटकर चढ़ाया , अस्पताल में भर्ती


सुनहरा संसार


मध्यप्रदेश की ग्वालियर सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने अपना गुप्तांग काटकर जेल के अंदर बने शिव मंदिर में चढ़ा दिया। जानकारी मिलते ही जेल में सनसनी फैल गई , वहीं जेल प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल  कैदी को इलाज के लिये जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है |


 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारागार में विष्णुसिंह राजावत पुत्र श्याम शरण उम्र 26 साल निवासी भिंड , जो कि  हत्या के आरोप में सजा भुगत रहा है | हमेशा की तरह आज भी सुबह नहा धोकर परिसर में बने शिव मंदिर पर पूजा करने पहुंचा और मौका पाते ही जयकारा लगाकर धारदार बस्तु से अपना गुप्तांग काट कर शिवलिंग पर चढ़ा दिया ।


इस घटना को आसपास खड़े अन्य कैदियों ने  देखा तो हड़कंप मच गया तो जेल अधिकारी भी मौके पर आ गये और गंभीर रूप से घायल कैदी विष्णु  को इलाज के लिये जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है ।

इस संबंध कैदी से पूछताछ में सामने आया है कि बीती रात उसके सपने में भगवान शिवजी ने दर्शन दिये थे और उनकी भक्ति में लीन होकर मेने उनके चरणों में अपना गुप्तांग चढ़ाया हैं। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह जांच में जुट गई हैं