फैक्ट्री में मजदूर की मौत पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने परिजनों के पोंछे आंसू


सुनहरा संसार 


ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत महावीर पुत्र फेरन बामोतिया की मालनपुर फैक्ट्री में बुधवार रात एक हादसे में फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ₹ 5 लाख की आर्थिक सहायता एवं भाई को नौकरी तथा माता-पिता को पेंशन का आश्वासन देकर पीड़ित परिवार को ढांढस बधांया।


 


दरअसल औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सुप्रीम (पीपीडी) गद्दे वाली कंपनी में ठेका श्रमिक महावीर सिंह पुत्र फेरन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी हजीरा, रामकुमार शर्मा ठेकेदार के अंडर में काम करता था। कंपनी मैनेजर योगेश चौहान के अनुसार मृतक श्रमिक बैच मिक्सर मशीन पर सफाई कर रहा था तभी अचानक मशीन चलने लगी और श्रमिक का हाथ मशीन में चला गया। श्रमिक के चीखने की आवाज निकली तो फैक्ट्री ऑपरेटर ने दौड़कर मशीन बंद की तब तक मशीन में श्रमिक का सिर भी जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने रात में फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंच गया और फौरन पुलिस को सूचना दी मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह भी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी रात में ही शव को पोस्टमार्टम हेतु गोहद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। परिजन हंगामा खड़ा न कर दें इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गोहद एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा सहित तमाम पुलिस बल मालनपुर पहुंच गया। परिजनों ने हंगामा खड़ा करते इससे पहले कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गोहद पहुंचकर परिजनों से मिले और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर ग्वालियर के लिए रवाना हुए। वहीं थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया की मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।