जानिये क्या है प्लेटफार्म टिकट महंगे होने का सच


सुनहरा संसार 


रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी दरों को लेकर पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार और रेलवे को निशाना बनाकर जोरदार तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। जिस पर मंगलवार को रेलवे की ओर से सफाई जारी की गई है।


गौरतलब है कि पुणे जंक्शन द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य 50 रुपये कर दिया गया एवं जारी टिकट केवल दो घंटे तक ही वैध रहेगा । प्लेटफार्म टिकट में बेतहाशा वृद्धि को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। जिस पर आज पुणे रेलवे प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा है कि प्लेटफार्म टिकट की अधिक दर रखने का उद्देश्य अनावश्यक रूप से स्टेशन पर आने वालों पर रोक लगाना है। 


 कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों में ही रेलवे ने करीब 250 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें पांच गुना तक महंगी कर दी है. रेलवे ने इनका दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।