ज्योतिरादित्य और उनकी मां को कोरोना के लक्षण, अस्पताल में भर्ती


सुनहरा संसार 


भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे को बुखार और गले में इंफेक्शन हो गया है। दोनों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण है। बताया जा रहा है कि दोनों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल रिपोर्ट के आने का इंतजार है।


 


 भाजपा में शामिल होने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए वे दििल्ली में ही रहकर क्ष्षेत्र के लोोगों की मदद कर रहे थे । इधर उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए समर्थक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि ये खबर आ गई । जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उनका स्वास्थ ठीक था, वे इस दौरान फोन से अपने समर्थकों के साथ संपर्क बनाए हुए थे। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एक दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव बताई जा रही है, हालांकि सिंधिया समर्थकों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है । ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके पूरे परिवार की स्वास्थ जांच की गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे कैसे इसकी चपेट में आ गए।


 


          भाजपा में चिंता की लहर


ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबीयत खराब होने की बात पता चलने पर उनके समर्थकों में चिंता की लहर छा गई है। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार ग्वालियर आने पर वे सिंधिया का जोर-शोर से स्वागत करने की तैयारी में थे। इसके अलावा 19 जून को राज्य सभा चुनाव के साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी तैयारी करना थी।