मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री टंडन की हालत में सुधार, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अनूप ने लिखा पत्र


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में लगातार तेजी से सुधार हो रहा है, वे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। जेयू के कार्य समिति सदस्य अनूप अग्रवाल ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना के साथ कुशलक्षेम के लिए पत्र लिखा।


 राज्यपाल टंडन को यूरिन में दिक्कत और बुखार के कारण 11 जून को मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। यूरिन संक्रमण पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू किया गया। जांच में उनके लीवर में भी दिक्कत पाई गई। फिलहाल राज्यपाल को नली के जरिए भोजन दिया जा रहा है। अब उनका लीवर, किडनी और दिल ठीक से काम कर रहा है।


अस्पताल के निर्देशक कपूर के अनुसार श्री टंडन की तबीयत में तेजी से सुधार को देखते हुए उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है। टंडन को फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।