पेट्रोल डीजल में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़कों पर


सुनहरा संसार 


केंद्र सरकार द्वारा लगातार डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में मुरैना जिले के सबलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


 


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है।पिछले 18 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।मंगलवार की तुलना में बुधवार को पेट्रोल के दाम तो जस के तस बने रहे वहीं डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ातोरी के साथ ही ये पेट्रोल की कीमत को पार कर गया। इसको लेकर कांग्रेस ने देश भर में विरोध शुरू कर दिया। इसी तारतम्य में सबलगढ़ में ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह जादौन के निर्देशन में कांग्रेस कमेटी सबलगढ़ एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतर कर जुलूस निकाला तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


श्री जादौन का आरोप है कि लॉकडाउन ने मजदूर,मध्यमवर्ग, किसान एवं व्यापारियों की पहले से ही कमर तोड़ रखी हैं ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही रोजाना बढ़ोतरी ने सभी के सामने संकट की स्थिति पैदा कर दी है। 


 


अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. पिछले 18 दिनों में पेट्रोल 8.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल 10.48 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.


 


तेल की कीमतों में वृद्धि ने मोदी सरकार द्वारा दिए गए नारे "सबका साथ सबका विकास" की खुदबखुद पोल खोल कर रख दी है और यह निर्णय सरकार के मुंह पर तमाचा है। इस मौके पर कमल सिंह रावत (जिला पंचायत सदस्य), जगदीश बंसल, राजेश जाटोला, अशोक रामपुरी, केसी शर्मा , बासुदेव त्यागी सियाराम कुशवाहा, जितेंद्र त्यागी, डॉ विजय सिंह रावत, शिव कुमार सिंह जादौन, इंद्रजीत यादव, मदन गुप्ता, महीपत रावत सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।