मधु कुमार की विदाई अब किसके सिर सजेगा परिवहन आयुक्त का ताज


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आईपीएस वी मधु कुमार का पुराना वीडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही शासन ने आदेश जारी कर उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजने का आदेश जारी कर दिया। 


दरअसल वायरल वीडियो में मधु कुमार एक कमरे बैठे हैं और अधीनस्थ कर्मचारियों से मिल रहे हैं । वहीं मिलने वाले अधिकारी उन्हें लिफाफे भेंट कर रहे हैं। 


इस वीडियो को देखकर लगता है कि यह वीडियो उनके उज्जैन आईजी के दौरान का है। यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि कुछ ही घंटों में शासन से लेकर आम जनता तक चर्चा का विषय बन गया।


बताया जाता है कि इसे देखते हुए शासन द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से परिवहन आयुक्त के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटेच कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 


इधर सूत्रों की मानें तो खाली हुए परिवहन आयुक्त के पद पर पूर्व अतिरिक्त परिवहन आयुक्त उपेन्द्र जैन के भाई मुकेश जैन के आने की पूरी संभावना बन रही है। इससे पहले तक सरकार बदलने के बाद इस पद के लिए उपेन्द्र जैन का नाम सबसे आगे था। वहीं बदले हुए समीकरणों में आज अचानक अजय शर्मा, विजय यादव तथा मुकेश जैन के नामों की दावेदारी बताई रही है लेकिन चर्चा यह भी है अजय शर्मा इन सब को पीछे छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं । तो वहीं बताया जाता है कि मुकेश जैन भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के नजदीक हैं। बहरहाल इतनी जल्दी हुए परिवर्तन के बाद अब इस कुर्सी का ताज किसके सिर सजेगा फिलहाल पर्दे में है।