मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को, ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को होने जा रहा है जिसमें बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर की है।


 


 मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे केंद्रीय नेतृत्व से अंतिम सूची लेकर भोपाल पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 25 नये चेहरे शामिल होंगे. जिसमें 10 नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गये पूर्व विधायकों के होंगे और जिन्हे जल्द ही उपचुनाव लड़ना है। खबर है कि बीजेपी के 15 साल के राज में जो लगातार मंत्री रहे, उनमें से कुछ के नाम इस बार छोड़े जा सकते हैं। 


 


 


वहीं मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के लिए सिंधिया कल सुबह करीब 10 बजे चार्टर प्लेन से राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा कार्यालय में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ भी चर्चा करेंगे। शुक्रवार सुबह श्री सिंधिया बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे और देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे