रसूखदारों की पार्टी में देह व्यापार का खुलासा!


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में शनिवार की रात पुलिस को 6 लड़कियां शराब के नशे में घूमती मिली । पुलिस की पूछताछ में लड़कियों  ने यौन शोषण का सनसनीखेज खुलासा किया है, इस मामले की यदि परते खुलीं तो कई रसूखदार इसकी जद में आएंगे। 


 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रातीबड़ थाने अंतर्गत रात के वक्त पुलिस को नशे की हालत में घूमती हुई 6 लड़कियां मिली। पूछताछ में लड़कियों ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें फॉर्म हाउस में होने वाली पार्टियों में डांस करने के लिए बुलाया जाता था। जहां उन्हें शराब भी पिलाई जाती थी इतना ही नहीं 4 लड़कियों ने उनके साथ बलात्कार होने का खुलासा भी किया है। पुलिस ने उन्हें पकड़कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। बाद में चाइल्ड लाइन की टीम ने जब इन लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे शाहपुरा इलाके के एक फ्लैट में पार्टी में गई थीं। उन्हें पार्टी में डांस करने के लिए भेजा गया था। लड़कियों ने श्यामला हिल्स इलाके की रहने वाली स्वीटी नाम की एक युवती और प्यारे मियां नाम के शख्स पर ये सब कराने का आरोप लगाया है। जिस पर उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। 


            हैरान करने वाला खुलासा


 सुत्रो के मुताबिक लड़कियों ने आरोप लगाया है कि इस कांड में मीडिया से जुड़े लोग शामिल  हैं जो मीडिया की आड़ में ज़मीनों का हेर फेर करते हैं। वहीं  कांग्रेस से इस्तीफा देने वाला एक  नेता एवं तीन अन्य उद्योगपतियों के अलावा अन्य व्यक्तियों ने इन नाबालिग लड़कियों के साथ घिनौना कृत्य किया है । हालांकि इस बारे पुलिस ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।