अवैध शराब की सर्चिंग करने गए आबकारी दल पर जानलेवा हमला, एक घायल


सुनहरा संसार 


ग्वालियर में अवैध और नकली ब्रांडेड शराब का कारोबार इस हद तक फेल गया है कि मंगलवार को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे आबकारी दस्ते पर शराब माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें आबकारी विभाग का एक व्यक्ति गोली लगने से घायल भी हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि हजीरा थाना अंतर्गत कांच मिल इलाके मे पाल परिवार द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर विनोद पाल उर्फ बाबा के घर सर्चिंग करके वापस लोट रही थी। जिसमें आबकारी की टीयूवी गाड़ी पीछे रह गई थी। इसी दौरान विनोद पाल तथा उसका लड़का सोनू एवं एक अन्य व्यक्ति ने टीयूवी गाड़ी को टार्गेट बनाकर तीन तरफा फायरिंग शुरू कर दी। सबसे पहले आगे से गाड़ी के पहियों को टार्गेट करके गोलीबारी की गई , जिससे वाहन का फ्रंट ग्लास और आगे का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरे व्यक्ति द्वारा वाहन में बैठे संजय भदौरिया को निशाना बनाकर पीछे से फायर किये गये। पीछे से चलाई गई गोली बैक ग्लास और हेडरेस्ट से टकराते हुए संजय को घायल करते हुए निकल गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गए।


ग्वालियर में यह अपने आप में पहली घटना है जिसमें शराब माफिया ने बिना किसी भय के आबकारी दल पर जानलेवा हमला किया, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि ग्वालियर में शराब माफियाओं को किन लोगों का संरक्षण प्राप्त है जो उन्होंने बेखौफ होकर आबकारी दल पर जानलेवा हमला किया। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।