कोविड - 19 अस्पताल में लगी आग, 8 लोगों की दर्दनाक मौत


सुनहरा संसार 


अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री और स्थानीय मेयर से बात की है। 


 


गौरतलब है कि अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में बुधवार गुरुवार की रात तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई थी । हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अहमदाबाद के हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और हर संभव मदद के लिए मुख्यमंत्री से बात की ।