भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है।कहां है, "सबका साथ सबका विकास" अर्थव्यवस्था तबाह हो गई,कालाधन कहां गया, इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है, इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं ? कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं, . आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है। ऐसे में देश की गरीब जनता क्या करे।
देश में अंधेर नगरी चौपट राज- सोनिया गांधी