दिल्ली विधानसभा - मुख्यमंत्री के चेहरे बिना चुनाव लड़ेगी भाजपा, आज प्रत्याशियों की हो सकती है घोषणा


सुनहरा संसार -


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव  के उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर सकती है । सूत्रों के मुताबिक गुरुवार देर रात तीन घंटे चली चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन कर लिया गया है। 


खबर है कि आज दोपहर तक सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। इस दौरान खबर ये भी आ रही है  कि बीजेपी इस बार के चुनाव में सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करेगी अर्थात इस बार चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा । गुरुवार देर रात दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बैठक में काफी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सभी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है।