मप्र - बेलगाम रेत माफिया, वायरल अॉडियो में खुले आम सौदेबाजी ?


सुनहरा संसार -


ग्वालियर । बहोड़ापुर थाने में लेन-देन का मामला अभी थमा भी नहीं था कि रेत ट्रॉली को निकालने का अॉडियो, वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बतखों की भी आवाज भी आ रही है। इसे शहर से दूर ग्वालियर भिंड की सीमा पर बने थाने हस्तिनापुर का बताया जा रहा है। 



 मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अवैध पर लगाम लगाने के लिए बार-बार कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं । इसके बावजूद जमीनी अमला यदि बेलगाम होकर मनमानी करे और अवैध उत्खनन और परिवहन संरक्षण दे तो क्या कहें।
दरअसल ग्वालियर और भिंड जिले की सीमा पर स्थित हस्तिनापुर थाना, जहां से सिंध का रेत भारी मात्रा में परिवहन होकर ग्वालियर के शहरी क्षेत्र में खपाया जाता है। मजे की बात यह है कि यह थाना मुख्य मार्ग पर स्थित है इसके बावजूद यहां से रेत का अवैध रूप से परिवहन आम बात है। अभी हाल ही में एक अॉडियो सामने आया है, जिसमें तीन लोगों की बात-चीत हो रही है, उसमे ट्रेक्टर वाले की तरफ से मनोज नामक व्यक्ति कहता है कि आप थान सिंह भाई साहब बोल रहे हैं, ट्रेक्टर निकल जाने दो कल पैसे पहुंच जाएंगे , तो दूसरी ओर से व्यक्ति कहता है ये गलत है अभी गाड़ी को थाने में बंद कर दिया तो, उसके बाद सुबह मिल कर जाने की बात फायनल  होती है। वहीं वीडियो में रात के समय थाना परिसर में बतखों की आवाज के बीच सड़क पर खड़ी रेत की  ट्रॉली के पास एक व्यक्ति तौलिया बनियान में मोबाइल पर किसी से बात करता दिखाई दे रहा है। 

इससे कुछ माह पहले भी इसी थाने पर बसूली की दम पर अवैध रेत परिवहन को लेकर वीडियो वायरल हो चुके हैं। यदि यह अॉडियो, वीडियो सही है और अधिकारियों को धोखे में रखकर स्थानीय स्तर पर पुलिस द्वारा अवैध खनन और परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो मामला गंभीर है।