मप्र - स्वच्छता में लगातार अव्वल इंदौर में मंत्री ने गंदगी देख उठाया फावड़ा

स्वच्छता के लिए देश विदेश में पहचान बना चुके मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति  मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विगत दिनों इंदौर प्रवास पर पहुंचे तो उन्होंने गंदगी देखकर चिरपरिचित अंदाज में फावड़ा उठाया और सफाई में जुट गए।



सुनहरा संसार

गौरतलब है कि स्वच्छता में लगातार अव्वल इंदौर शहर के  बड़ा गणपति के पास बने सरकारी वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को वहां गंदगी पसरी पड़ी दिखाई दी थी, इसके अलावा मिट्टी के काफी ढेर लगे थे। इसे देखते ही उन्होंने गाड़ी को रुकवा कर  फावड़ा मंगाया और खुद ही सफाई करने लग गए। मंत्री द्वारा अचानक इस तरह के व्यवहार से दूसरे अधिकारी भी सतर्क हुए और ताबड़तोड़ कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करवाई गई। इससे पहले वे ग्वालियर, भोपाल, शिवपुरी जहां भी दौरे पर गए हैं वहां उन्होंने गंदगी देखकर अधिकारियों को निर्देशित करने के बजाय स्वयं फावड़ा उठा लिया, मंत्री के इस अंदाज को लेकर कुछ लोगों ने छींटाकशी की तो ज्यादातर लोगों ने मंत्री द्वारा जारी स्वच्छता मुहिम की सराहना की।

 

        ग्वालियर में नाला सफाई (फाइल फोटो) 

 


उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि , 'गंदगी से मच्छरों के जरिये डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। गंदगी की स्थिति खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के लिए ठीक नहीं है।' बहरहाल, तोमर ने यहां सफाई के लिए ऐसे वक्त फावड़ा उठाया, जब देश भर में 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' जारी है। इंदौर इस राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में लगातार तीन बार से अव्वल है और इस साल भी सफाई का यह मुकाबला जीतने की तगड़ी दावेदारी कर रहा है।