मेला उपाध्यक्ष ने भ्रमण कर देखी सफाई व्यवस्था


 

सफाई व्यवस्था में सहयोग का व्यापारियों से किया आग्रह 

सुनहरा संसार - 

ग्वालियर। व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने आज शुक्रवार को मेले में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यापारियों से व्यवस्था में सहयोग का आग्रह भी किया। 

   उपाध्यक्ष डॉ. अग्रवाल मेला स्टाफ के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सभी सेक्टरों में सफाई व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान जहां गंदगी मिली, वहां उन्होंने तुरंत सफाई कराई तथा संबंधितों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डॉ.  अग्रवाल ने सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने की अपील की। इस भ्रमण के बाद मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर दिखाई दी, दुकानदारों ने डॉ. अग्रवाल की पहल का स्वागत करने का पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।