नववर्ष के पहले रविवार को मेला में सजी गीतों की शाम, उमड़ा जनसैलाब


                            ये मेरा दिल प्यार का दीवाना......

सुनहरा संसार - 

ग्वालियर- नववर्ष के पहले रविवार को मेला रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों ने फिल्मी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शुरुआत में द ख्याल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने इस शाम शानदार शुरुआत की। 

  गीतों की इस शाम का आरंभ मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संचालक शील खत्री, मेहबूब चेनवाले व सुधीर मंडेलिया के साथ आनंद मिश्रा ने मां सरस्वती की अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में संत कृपाल सिंह भी मौजूद रहे।

  जिसमें द ख्याल म्यूजिकल ग्रुप की स्वर्णिमा दयाल ने डॉन फ़िल्म के गीत "ये मेरा दिल प्यार का दीवाना...." से की। इस गाने पर श्रोता झूम उठे। इसके बाद पलाश दयाल ने "याद आ रहा तेरा प्यार..." प्रस्तुत किया। 

  ख्याल ग्रुप के प्रमुख आशीष दयाल ने अपनी बहन स्वर्णिमा के साथ ब्रह्मचारी फ़िल्म के युगल गीत " आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर"  प्रस्तुति दी तो कला मंदिर का हाल तालियों से गूंज गया। 

  दूसरे चरण में फ्रेंडस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मंच संभाला और एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मस्ती से सराबोर कर दिया। इस ग्रुप की डॉ. नीतू प्रसाद ने " सुनो सजना... "  डॉ. संदीप भंडारी ने " वो भूली दास्तां फिर याद आ गई..." डॉ. दिनेश प्रसाद ने " दीवाने का नाम तो पूछो...."  के अलावा देवांश सक्सेना, एवी आहूजा आदि ने प्रस्तुतियां देकर संगीत रसिकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच संचालन प्रशांत चौहान एवं धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

 


मेला में उमड़ा जनसैलाब सैलानियों की संख्या एक लाख के पार 

 

सिंधिया व्यापार मेला में नए साल का पहला रविवार भीड़ भरा रहा। मेले का हर सेक्टर सैलानियों से खचाखच भरा दिखाई दे रहा था। अनुमान के मुताबिक एक लाख से अधिक सैलानियों ने मेला पहुंचकर भरपूर मस्ती  और जमकर खरीददारी की। कड़ाके की सर्दी के बाद भी सैलानी देर रात तक मेला का आनंद लेते रहे।