मलबे से निकाले घायल
सुनहरा संसार -
पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम गिर गया। पूर्वी रेलवे की ओर से आई जानकारी के अनुसार घटना के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुए इस हादसे में कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। मलबा हटाकर दबे आधा दर्जन घायलों निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा जहां निर्माण कार्य चल रहा था वह अचानक रात आठ बजकर 10 मिनट पर गिर गया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए । बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर हावड़ा नई दिल्ली रेल लाइन पर है।