प्रकृति और गऊ संरक्षण का संदेश, नगर निगम ने बेस्ट से बनी गाय को तिराहे पर सजाया


सुनहरा संसार -


ग्वालियर । बस स्टैंड तिराहा पर प्लास्टिक वेस्ट से गाय की प्रतिमा बनाकर स्थापित की गई है, निगम से स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव की देखरेख में एफ एम 94.3 वालों द्वारा तैयार कराया गया है। 

जीवन के लिए दिन प्रतिदिन घातक होते जा रहे प्लास्टिक बेस्ट से गाए की प्रतिमा बनाकर बस स्टैंड तिराहे पर आज स्थापित कर दिया गया, साथ ही ये प्रतिमा लोगों को आकर्षित करके प्रकृति प्रेम का एहसास कराए इसके लिए कृत्रिम घास भी लगाई गई है। 

प्लास्टिक से हो रही गो वंश की मृत्यु ओर पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई करता आ रहा है। गऊ सेवा और प्राकृति संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्थापित यह स्कल्पचर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है, जिसे नोडल अधिकारी केशव चौहान, गौरव परिहार ने स्थापित कराया।