प्रेमी से मिलने खेत गई युवती आग के हवाले, बचने के लिए मेंड़ पर लगाई दौड़

सांकेतिक


सुनहरा संसार - 


छत्तीसगढ़ के राजनंद गांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती को जिंदा जला कर मारने  का मामला सामने आया है। अपने आप को बचाने के लिए पीड़िता खेत की मेढ़ों पर दौड़ने लगी, तभी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, पुलिस  ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते बुधवार की शाम ग्राम बेलगांव की है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है, लेकिन पूरी हकीकत पीड़िता के बयान के बाद ही सामने आ सकेगी।  बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए खेतों में गई थी, इसी दौरान ये घटना घटी , आग युवती ने खुद लगाई या किसी और ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के घर में ताला लगा हुआ है और वो खुद बयान देने की स्थिति में फिलहाल नहीं है। इसलिए उससे जुड़े किसी भी पक्ष का बयान नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर युवती के पड़ोस में रहने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है, उसे युवती का प्रेमी भी बताया जा रहा है।  युवक ने पूछताछ में युवती द्वारा खुद को आग लगाने का बयान दिया है। युवती का इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज  में चल रहा है, जहां उसकी हालत  खतरे से बताई जा रही है।