जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए संगठन बनाकर करते हैं सेवा


सुनहरा संसार 


ग्वालियर । जरूरतमंदों के बीच मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। ऐसा ही एक संगठन है मानव हितार्थ सेवा समिति है जो जेएएच अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के साथ आए परिजनों को सीजन के अनुसार भोजन कराने का पुण्य कार्य पिछले डेढ़ साल से करता आ रहा है।


संस्था के संचालक विजय प्रताप सिंह गौर के अनुसार कुछ समय पहले में भंडारे की प्रसादी बांटने के लिए यहां आए तो देखा कि एक महिला गर्म - गर्म खीर के 15 दोने पी गई, उसकी इस भूख ने मुझे यहां भोजन वितरण के लिए प्रेरित किया। तब से लेकर कुछ सदस्यों द्वारा मानव हितार्थ संगठन बनाकर हम लोग यहां रितु के हिसाब से भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां भोजन लेने वालो में अमीरी-गरीबी का कोई भेदभाव नजर नहीं आता। वहीं संस्था संस्थापक श्याम सिंह का कहना है कि हम गर्मियों में भोजन के अलावा ठंडाई बांटते हैं तथा होली - दिवाली, 26 जनवरी 15 अगस्त को विशेष खाना बनाकर यहां बांटकर ईश्वर की सेवा का सुख प्राप्त करते हैं।