सिंगरोली से फिर दहाड़े विजयवर्गीय, प्रदेश में आ गया तो कमलनाथ को चैन से नहीं सोने दूंगा


    विजयवर्गीय प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी  लिए  तो नहीं भर रहे हुंकार 



सुनहरा संसार,-

मप्र - नीमच के सिगौली में भाजपा कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संम्‍बोधित करते हुए पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कमलनाथ सरकार पर जमकर बिफरे। उन्‍होंने भाजपा के जावद विधानसभा के मंच से कहा कि अधिकारी अपनी औकात में रहें, अभी मैं बंगाल में व्‍यस्‍त हूं। यदि पार्टी ने मध्‍य प्रदेश भेज दिया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा।  इसके अलावा उन्‍होंने कमलनाथ को एक्‍सीडेंटल सीएम करार देते हुए कहा कि कमलनाथ ने जिंदगी भर का पट्टा नहीं लिया, सरकार कभी भी जा सकती है।  उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी सीमा में रहकर काम करें और शोले फिल्‍म के उस डायलॉग को याद रखें हमारी सरकार आई तो तेरा क्‍या होगा। 


इंदौर में दिए गए बयान के बाद रविवार को सिंगरोली से विजयवर्गीय ने सरकार और अधिकारियों पर खुले मंच से फिल्मी अंदाज में हुंकार भरी है। 

विजयवर्गीय के इस बयान के कई मायने हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने कहा कि " मैं अभी बंगाल में व्यस्त हूं यदि पार्टी ने मध्यप्रदेश भेज दिया तो सरकार को चेन की नींद नहीं सोने दूंगा" विजयवर्गीय का ये बयान कांग्रेस को घेरने से कहीं ज्यादा उनकी अपनी पार्टी भाजपा के नेताओं की तरफ इशारा ज्यादा लग रहा है। 

दरअसल भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई में बहुत जल्द नए अध्यक्ष की नियुक्ति होना है, जिसमें प्रभात झा, जय भान पवैया के अलावा कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हैं। लेकिन प्रदेश भाजपा का बहुत बड़ा धड़ा और केंद्र में बैठे बरिष्ठ कुछ नेता नहीं चाहते कि विजयवर्गीय फिर से मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो, वहीं विजयवर्गीय हर हाल में मध्यप्रदेश लोटना चाहते हैं आज का बयान भी इसी ओर इशारा कर रहा है। अब देखना यह है कि कमलनाथ सरकार को घेरने के चक्कर में अलग-थलग पड़े भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय क्या राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेत्रत्व को रिझाने में कामयाब होंगे और उनकी प्रदेश वापसी की चाहत पूरी होगी या फिर प्रदेश अध्यक्ष का ताज किसी और के सिर सजेगा।