आईपीएस मीट के दौरान तालाब में पलटी नाव, डीजीपी की पत्नी सहित सभी सुरक्षित


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय पुलिस सेवा (IPS meet ) वाटर स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान बड़े तालाब पर बड़ा हादसा होते-होते  टल गया। इवेंट के दौरान बड़ी झील में कुछ दूर निकलने के बाद एक नाव तालाब में पलट गई। इस हादसे में आईपीएस अधिकारी व उनके परिजन बाल बाल बच गए। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बचा लिया है।



बताया जाता है कि नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तथा एडीजी विजय कटारिया और उनका परिवार भी सवार था।