CAA के विरोध को सिख समुदाय के सर्वोच्च संगठन अकाल तख्त का समर्थन


सुनहरा संसार 


सिख समुदाय के सर्वोच्च संगठन अकाल तख्त ने संशोधित नागरिकता कानून(CAA) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन देकर सरकार की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया। 


 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चीफ जफरुल इस्लाम खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के सर्वोच्च संगठन अकाल तख्त के चीफ ज्ञानी हरप्रीत सिंह से अमृतसर में मुलाकात करके सीएए को जन विरोधी बताते हुए सिख समुदाय के समर्थन की मांग रखी । जिस पर अकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने  कहा कि “सिख अपने सिद्धांतों के साथ बंधे हैं, सिख समुदाय पीड़ितों के साथ अन्याय नहीं देख सकता, अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा का माहौल है और यह देश के लिए ठीक नहीं है।” इसलिए वह पीड़ितों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अन्य संगठनों ने भी हमसे अपील की थी ।