दो दिवसीय आदिवासी उत्सव में शिरकत करने के बाद उपराष्ट्रपति कोलकाता रवाना


सुनहरा संसार 


मंडला जिले के रामनगर में शनिवार को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति  वेंकैय्या नायडू आज रविवार की सुबह डुमना विमानतल से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा कोलकाता रवाना हुए ।


इससे पहले दो दिवसीय आदिवासी उत्सव में पधारे उपराष्ट्रपति ने  कहा कि आदिवासी संस्कृति को कायम रखना और जनजातियों का विकास करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने  कहा कि भारतवर्ष में अब तक करीब 250 भाषाएं विलुप्त हो गई हैं, जिनमें अधिकांश भाषा जनजातीय हैं। जीवन में हिंसा करने से कुछ नहीं होता, आदिवासियों से हमें प्रकृति के साथ जीवनयापन करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।