डॉ प्रवीण अग्रवाल राज्य स्तरीय जीएसटी शिकायत निवारण समिति के सदस्य मनोनीत


सुनहरा संसार


प्रमुख आयुक्त, जीएसटी, भारत सरकार के निर्देश पर म. प्र. सरकार द्वारा “राज्य स्तरीय जीएसटी शिकायत निवारण समिति”  में मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया। 

 

प्रमुख आयुक्त, जीएसटी पॉलिसी विंग, नई दिल्ली के निर्देश पर म. प्र. सरकार द्वारा राज्य स्तर की शिकायत निवारण समिति, जो कि जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर करदाताओं की शिकायतों के निवारण के लिए, व्यापार परामर्शदात्री के सदस्यों और कर विशेषज्ञों के परामर्श से गठित की गई है । समिति के सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और समिति की प्रत्येक तीन माह में आवश्यक रूप से बैठक आयोजित होगी । साथ ही, समिति के सह-अध्यक्षों द्वारा एक से अधिक बार बैठक आयोजित करने का निर्णय लेकर, बैठक आयोजित की जा सकेगी । उपरोक्त समिति में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया है । कुल 22 सदस्यों की उक्त समिति में राज्य कर (जीएसटी) के चीफ कमिश्‍नर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं ग्वालियर से डॉ प्रवीण अग्रवाल को प्रतिनिधित्व दिया गया है

संस्था के मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल  को उपरोक्त राज्य स्तरीय जीएसटी शिकायत निवारण समिति में सदस्य, मनोनीत किए जाने पर, अध्यक्ष-श्री विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशान्त गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित संस्था के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं 

वहीँ डॉ प्रवीण अग्रवाल ने GST करदाताओं से अपील की है कि वह GST से सम्बंधित समस्याओ को लिखित में चेम्बर कार्यालय में दे सकते है।