मदाखलत निरीक्षक की उपस्थिति में टूटी रिश्तेदार की तलघर में संचालित अवैध दुकान


सुनहरा संसार 



ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देश पर शहर में बने तलघरों में अवैध रूप से संचालित हो रही व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कराने की कार्यवाही  की गई । जिसके तहत आज भारत टॉकीज के पास तिरुपति बालाजी कॅाम्प्लेक्स के तलघर में अवैध रूप से चल रही दुकानों को हटवाया गया तथा तलघर में पार्किंग प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गए। 
उल्लेखनीय है कि न्यायलय की सख्ती के बाद निगम प्रशासन द्वारा तलघरों में चल रही दुकानों के खिलाफ अभियान के तहत गुुरुवार को  तिरूपति बालाजी काॅम्प्लेक्स में जब कार्यवाही के लिए निगम का अमला पहुंचा तथा निगम अमले में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन भी उपस्थित थे। बालाजी काॅम्प्लेक्स में श्री सेन की रिश्ते में नानी लगने वाली श्रीमती शारदा देवी बंजारे पत्नी  लालता प्रसाद बंजारे की दुकान तलघर मे अवैध रूप से संचालित हो रही थी जिसे तोड़ने की कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान सहायक सिटी प्लानर  प्रदीप जादौन, क्षेत्र अधिकारी  वेद प्रकाश निरंजन, टाइम कीपर धर्मेंद्र शर्मा भी इस कार्रवाई मे उपस्थिति थे।