फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित. " IIFA Award 2020 की मप्र करेगा मेजबानी


सुनहरा संसार 


भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश में पहली बार 

फिल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 27 से 29 मार्च तक होगा तथा कार्यक्रम का प्रसारण 90 देशों में किया जाएगा ।
अवार्ड कार्यक्रम की घोषणा सलमान खान ने आज भोपाल में की। मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि वे चाहते हैं कि इस आयोजन के जरिए देशभर में मप्र का नाम हो। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन दो दिन इंदौर और एक दिन भोपाल में होगा। वहीं अवॉर्ड फंक्शन का सीधा प्रसारण 90 देशों में किया जाएगा। इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने आईफा अवार्ड समारोह का पहला टिकट खरीदा। कमलनाथ ने उम्‍मीद जताई कि इस आयोजन के जरिए फ‍िल्‍मी दुनिया मध्‍य प्रदेश को पहचानेगी। मध्य प्रदेश सरकार आईफा अवार्ड को लेकर जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। पहली बार मध्य प्रदेश में फिल्मी जगत का बड़ा अवार्ड समारोह होने जा रहा है।इससे सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस भोपाल पहुंचे। विमानतल पर सलमान की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्‍या में फैन मौजूद थे।