सुनहरा संसार
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी जोड़े ने समाज की बेड़ियों से तंग आकर एक ही रस्सी से पेड़ पर लटक कर एक साथ जान दे दी। घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
मीीडियारिपोर्ट के मुताबिक यह दर्दनाक घटना शनिवार को डूंगरपुर जिले के बलवनिया गांव में सामने आई है। जहां 25 साल का एक युवक अपने ही गांव की लड़की से लंबे समय से प्यार करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इस बात के लिए राजी नहीं थे। बस इसी बात से दुखी होकर उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो वहां देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव पेड़ से उतरवाए ।