सेवानिवृत्त बैंक  कर्मियों द्वारा मांगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान  


सुनहरा संसार 


  ग्वालियर । आज मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में एमपी बीआरआई की ग्वालियर यूनिट द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।


                     मुख्य मांगे


यह हस्ताक्षर अभियान तानसेन रोड  स्थित पंजाब नेशनल बैंक  के बाहर शुरू हुआ जिसमें लगभग 200 लोगों  द्वारा संपन्न किया गया है।  जिसमें आम नागरिकों की अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में 350 से अधिक आमजन ने हस्ताक्षर किए हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से  आर एस तिवारी  अरुण श्रीवास्तव एसबी भदोरिया  एवं जीके सूरी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।