सांकेतिक
सुनहरा संसार
ग्वालियर मप्र। शराब कारोबारी लल्ला शिवहरे के ठिकानों पर प्रशासन और अबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में लाखों की अवैध शराब बरामद की गई। वहीं हजीरा स्थित वाईन शॉप से भारी मात्रा में अनाधिकृत रूप से भंडारण की गई शराब के साथ मैनेजर प्रशांत शिवहरे को भी गिरफ्तार किया गया।
शराब को अनाधिकृत रूप से भण्डारण की सूचना कलेक्टर अनुराग चौधरी को मिली। इस पर कलेक्टर श्री चौधरी ने टीम को छापामार कार्रवाई के लिए हजीरा स्थित कुशवाह मैरिज गार्डन परिसर में भेजा। जहां आबकारी ठेकेदार लल्ला शिवहरे द्वारा अनाधिकृत रूप से शराब का भण्डारण पाया गया जिसे जब्त कर लिया गया । वहीं मौके पर मिले मैनेजर प्रशांत शिवहरे ने टीम द्वारा जब्त की गई शराब की बरामदगी की कार्यवाही पर साइन करने से मना किया तो टीम ने प्रशांत शिवहरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और शराब की पेटियों को जब्त कर लिया । इसके बाद टीम ने गोले का मंदिर और सीपी कॉलोनी स्थित लल्ला शिवहरे की दुकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां भी भारी मात्रा में अनाधिकृत रूप से भंडारण पाया गया।
एडिश्नल एक्साइज कमिश्नर रविन्द्र मानकपुरी ने बताया कि फिलहाल अनाधिकृत भंडारण को लेकर कार्रवाई चल रही है, लेकिन अनुमान है कि 70 लाख रुपये के लगभग की कीमत की शराब का अनाधिकृत भंडारण हो सकता है। खबर लिखे जाने तक गोदाम से बोतल की पेटी 371, 112 हाफ बोतल, 276 क्वार्टर 158 (90 मी लीटर) छोटी बोतल जब्त की गयी है लगभग 200-250 पेटी जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपये आंकी गयी हैं। इस प्रकरण में अवैध भण्डारण के मामले में आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 34/2 के तहत कार्यवाही की जा रही है। यह सारी कार्यवाही एक्साइज टीम और थाना पुलिस बल किलागेट की मौजूदगी में की गयी हैं।