स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास के सख्त निर्देश, या तो काम ठीक से करो या निलंबन और बीआरएस के लिए रहो तैयार


सुनहरा संसार 


मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं  कि पद के अनुरूप कार्य करना होगा। अन्यथा उसके विरूद्ध निलंबन या सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी। फिर लगाते रहना कोर्ट कचेरी के चक्कर।   

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास द्वारा आई.एम.आई.एस. साॅफ्टवेयर में गर्भवती माताओं की अॉन लाइन फीडिंग की समीक्षा में अम्बाह-खड़ियाहार में 1110, जौरा में 1326, कैलारस में 828, नूरावाद 2604, पहाड़गढ़ में 434, पोरसा में 1135 और सबलगढ़ में 1516 का गैप पाया गया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और ठीक से कार्य नहीं होेने पर वीसीएम सबलगढ़ श्रीमती सीमा जादौन का जनवरी माह का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य के प्रति सजग रहें आॅनलाइन कार्य फीडिंग में कोताही बरदास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कम्प्यूटर आॅपरेटर मोहन लाल शर्मा चुनाव के समय से जिला पंचायत में अटैच है, उसे तत्काल भारमुक्त कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंन होने पर ही वेतन आहरित किया जावे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि विगत दिवस समाचार पत्रों में प्रसव के दौरान महिला को रात्रि 1 बजे जिला चिकित्सालय से ग्वालियर के लिये रैफर किया गया था, उस महिला में रास्ते में ही डिलेवरी हुई। ऐसी घोर लापरवाही मानते हुये चिकित्सालय में पदस्थ संविदा डाॅ. निकिता सिंघल का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि जननी एक्सप्रेस वाहन गर्भवती महिला को डिलेवरी के समय ले जाते समय नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाये, जैसे कि टेंटरा, जौंहा, कन्हार जैसे स्थानों पर डिलेवरी पाॅइन्ट है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आरसीएच पोर्टल की समीक्षा की, जिसमें पोर्टल पर संतोषजनक प्रविष्ट नहीं होने पर 7 एएनएम के खिलाफ नोटिस एवं वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिसमें बानमौर सर्किल की डाॅ. वीरेन्द्र मुंगी, सुश्री लक्ष्मी चन्देल, सुश्री प्रीति शर्मा, सुश्री रेखा मिश्रा, सुश्री शशी शर्मा, सुश्री ऊषा सिलावट, सुश्री माल्ती बाथम के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये है कि टेबलेट नहीं होने पर कम्प्यूटर सेन्टरों पर पोर्टल पर फीडिंग करायें, या टेबलेट क्रय कर प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण करावें।