सुनहरा संस्कार
लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेल्पलाइन नम्बर 104 तथा 181 जारी किये है | लोगों यदि कोई समस्या है और स्थानीय स्तर पर कोई हल नही हो रहा है तो इन नम्बरों पर कॉल करके जानकारी दी जा सकती है ।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर भी सरकारी और निजी अस्पतालों में सरकार निःशुल्क इलाज करायेगी, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है बाहर से आये लोगों या कोरोना के संदिग्ध होने पर भी इन नम्बरों पर जानकारी दी जा सकती है | इसके अलावा भी राज्य स्तर के अधिकारियो की नंबर सहित सूची जारी की गई है , वहां भी अवगत कराया जा सकता है |