लॉकडाउन में लाखों रुपए ले जाते युवक पुलिस चेकिंग में पकडे़

सांकेतिक


सुनहरा संसार


ग्वालियर- लॉकडाउन के दौरान पड़ाव पुलिस  द्वारा फूलबाग चौराहे पर की जा रही चैकिंग में दूध वाले से  लाखो  रूपये मिले है। मौके पर मौजूद टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह ने पूछताछ की तो बताया कि बैंक से निकाल कर ला रहे हैं , पुलिस पड़ताल में जुटी।


लॉक डाउन के समय हो रही सघन चेकिंग में पुलिस ने बाइक पर दूध की ले जा रहे युवकों से 17, 00000 रुपए पकडे़ जिससे शहर में सनसनी फैल गई | फूलबाग पर पड़ाव थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह अपने दल बल के साथ चेकिंग कर रहे थे उसी समय एक मोटरसाइकिल पर बैठे 2 युवकों को पुलिस ने रोका और चेकिंग की तो उनके पास दूध की कैन में और झोले में नोटों की गड्डी दिखाई दी। थाना प्रभारी ने जब उन लोगों से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि यह पैसा हम बैंक से निकाल कर ला रहे हैं | फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस थाने ले गई है , पूछताछ में अगर पाया जाता है कि यह पैसे इनके द्वारा बैंक से निकाल कर लाए गए होंगे तो इन्हें छोड़ दिया जाएगा अन्यथा इन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।