मासूम को खेलते से अगुआ कर किया रेप , पहचान छुपाने के लिए आंख फोड़ने का किया प्रयास


सुनहरा संसार


मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर से अपहरण कर 6 साल की मासूम बच्ची के साथ आरोपियों ने न सिर्फ दरिंदगी की बल्कि रेप के बाद मासूम बच्ची की दोनों आंखें फोड़ दी हैं, ताकि वह किसी को पहचान न सके।


   दमोह के जबेरा थानांतर्गत बुधवार को बंशीपुर गांव की छह वर्षीय मासूम बच्ची को खेलते से अगुआ कर दुष्कर्म किया गया । गुरुवार की सुबह बच्ची बेहोशी की हालत में अपने घर से करीब 50 फीट दूर एक जर्जर मकान में मिली तथा उसकी आंखों में गंभीर चोटें थीं। इससे शक है कि आरोपितों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए उसकी आंखें फोड़ने का भी प्रयास किया। 


पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मुताबिक बच्ची बुधवार शाम को लापता हुई थी। परिजनो ने उसकी काफी तलाश की, न मिलने पर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बच्ची को तलाश कर जबेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मासूम की आंखों की सर्जरी की गई है। संभावना है कि उसकी आंखों की रोशनी वापस आ जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस कुुछ संदिग्धों  को पूूूूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है |