पानीपत से आए कोरोना पॉजिटिव ट्रक चालक ने ग्वालियर को ग्रीन जोन में पहुचने पर फैरा पानी


सुनहरा संसार


पानीपत से आए कोरोना पॉजिटिव ट्रक ड्राइवर ने ग्वालियर को ग्रीन में जाने की हसरत पर फिलहाल पानी फैर दिया है | पिछोर निवासी ट्रक चालक बशीर खान की प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है , वहीं मुरैना से आई कोरोना संदिग्ध युवती की आज मृत्यु हो गई |

 


 कलेक्टर  कौशलेंद्र विक्रम  सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत से ग्वालियर आए एक ट्रक ड्राइवर बशीर खान की प्रारंभिक जांच कराए जाने पर प्रारंभिक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त ट्रक ड्राइवर को क्वॉरेंटाइन में लेकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि आज यदि एक भी केस नहीं मिलता तो अधिकृत तौर पर ग्वालियर ग्रीन श्रेणी में दाखिल हो जाता क्योंकि अंतिम केस 14 दिन पहले आया था और वह सभी मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


वहीं मुरैना जिला अस्पताल से एक 19 साल की लड़की की हालत बिगड़ने पर कोरोना संदिग्ध मानते हुए ग्वालियर के जेएएच अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां पर सैंपलिंग के बाद लड़की की हालत अधिक खराब हो गई और सुबह 10 बजे उसने दम तोड़ दिया। शव को सैंपल रिपोर्ट आने तक पीएम हाउस में रखवा दिया गया है।