शराब तस्करों और आबकारी बिभाग के बीच डाल-डाल और पात-पात का खेल, फिर पकड़ी हजारों की अवैध शराब


सुनहरा संसार


 

  ग्वालियर- शराब बंदी के दौरान अवैध मदिरा उत्पादन और बिक्री को लेकर तस्करों के विरूद्व आबकारी अमले द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान विक्कीं फैक्टरी के पीछे कंजरों के डेरे तथा भितरवार में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया |


कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन व सहायक आबकारी आयुक्त  संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में शराब तस्करों के विरूद्व आबकारी अमले द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान विक्कीं फैक्टरी के पीछे कंजरों के डेरे पर दबिश दी गई | दबिश में आरोपीगण से हाथ भटटी मदिरा जिसकी मात्रा 70 लीटर एवं हाथ भटटी मदिरा के  लिये तैयार 1000 लीटर गुड लहान बरामद हुआ बरामद हाथ भटटी मदिरा के तीन प्रकरण पंजीबद्व किये गये जप्त शुदा गुड लहान मौके पर ही नष्ट् किया गया | हाथ भटटी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त  पात्र व आसवन यंत्रों व ड्रम जप्त किये गये जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 50000 रूपये आंका गया है | वहीं वृत भितरवार के ग्राम चिटोली में कंजर डेरो पर मोटर साईकल से भागते हुए कंजरों का पीछा करने पर उनके कब्जे से 3 बोरो में 450 पाउच 150 बल्क लीटर कंजर व्हिस्की /ID/हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र में फुटकर बिकेताओ पर भी कार्यवाही की गई जिसमें 40 लीटर ID जब्त की गई। इस कार्रवाई में रणवीर सिंह गुर्जर,राजेन्द्र अहिरवार,एव अशोक सिंह आदि सम्मिलित रहे।

 तो बिक्की फैक्ट्री की छापेमारी में हेमंत भारद्वाज सहायक जिला आबकारी अधिकारी,  सुरेन्‍द्र सिंह राठौर सहायक जिला आबकारी अधिकारी,  आमीन खान आबकारी उपनिरीक्षक, श्रीमती निधि गुप्ता आबकारी उपनिरीक्षक,  शिवनंदन शर्मा मुख्य आरक्षक,  नरेश चौहान मुख्य आरक्षक,  सुरेश दिसौरिया आबकारी आरक्षक, उत्तम दीक्षित आबकारी आरक्षक, रवि बघेल आबकारी आरक्षक, शिवराज सिंह गुर्जर आबकारी आरक्षक,  पंकज शर्मा आबकारी आरक्षक,  छविराज कदम आबकारी आरक्षक,  चन्द्रकशेखर पवार आबकारी आरक्षक,  मथुरा प्रसाद मित्तल एवं ब्रजेश नागर आदि शामिल रह |