सुनहरा संसार
कभी शहर की शान रहा उपनगर ग्वालियर का हजीरा क्षेत्र अब फिर से दिन व दिन नये स्वरूप में निखरता जा रहा है। हजीरा चौराहे को और सुन्दर बनाने के लिए आज केबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इंटक मैदान में नवीन सब्जी मंडी का भूमिपूजन कर लोगों को नई सौगात से नवाजा।
ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हजीरा से किलागेट हो या फिर चारशहर का नाके वाला इलाका यहां सकरी सड़कें और दुकानों के कारण लगातार बढ़ते दबाव और वाहनों के जाम से हर रोज लोगों को दो-चार होना पड़ता है। इसके लिए पहले भी मंत्री श्री तोमर ने प्रयास किया और सड़क किनारे ठेले लगाकार फल एवं अन्य सामान बेचने वाले छोटे दुकानदारों को समझाकर इंटक मैदान में सर्व सुविधा युक्त हॉकर जॉन में शिफ्ट कराया। यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि प्रद्युमन सिंह के सफल प्रयासों का ही परिणाम था कि शहर के एकमात्र हजीरे हॉकर जॉन में दुकानें व्यवस्थित तरीके से लग सकी।
शहर के मध्य इस बेशकीमती जमीन को हथियाने के लिए भू-माफिया लंबे समय से प्रयासरत थे, अनेक बार निगम का अमला यहां आकर अवैध अतिक्रमण हटा भी चुका है लेकिन आज मंत्री तोमर द्वारा न सिर्फ इस सरकारी जमीन को सुरक्षित किया गया बल्कि सब्जी व्यवसाइयों को अनुकूल वातावरण में व्यापार करने के लिए माहौल तैयार किया गया ।
वहीं रविवार की सुबह इंटक मैदान में 1 करोड़ 3 लाख की लागत से बनने वाली नवीन सब्जी मंडी का भूमिपूजन कर नींव रखी। इंटक मैदान में सब्जी के शिफ्ट हो जाने से जहां हजीरा चौराहे के स्वरूप में बदलाव होगा वहीं काफी हद तक लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में मायाराम तोमर,भाजपा मंडल अध्यक्ष दारा सिंह सेंगर,अरुण तोमर,पार्षद जगराम सिंह कुशवाह,अरविंद राय,आशाराम शर्मा,ओमप्रकाश नामदेव,लज्जाराम राठौर,डॉ प्रदीप कश्यप,रामस्वरूप बरैया,रमेश कुशवाह,अशोक तोमर,अखिलेश शर्मा,शैलेन्द्र सिकरवार,कैलास राजपूत,ब्रजेश शर्मा,सोनू भदौरिया,छोटू सेंगर,डॉ सुभेन्द्र यादव,विकास गुप्ता, धीरू यादव,राजू पाल,सर्वेश भदौरिया,राहुल पटेल,मनोज राजपूत ,भूरा बाथम,राजकुमार शर्मा,बालेंदु शर्मा,जितेंद्र भदौरिया,नावेद खान,रवि तोमर,सौरभ सक्सेना,बिक्रम पटेल आदि लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा ने किया एव आभार व्यक्त पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने किया।