सामाजिक संस्था " ब्राह्मण एकता" द्वारा सामूहिक सहयोग से कन्या विवाह संपन्न 


सुनहरा संसार 


 


देश भर में संचालित समाज उत्थान के नाम पर सामाजिक संस्थाओं से लोगों का विश्वास उठने लगा था, इसी बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में "ब्राह्मण एकता" संस्था ने गरीब ब्राह्मण की बेटी के हाथ पीले कराकर इस विश्वास को टूटने से बचा लिया।


 ब्राह्मणों के उत्थान के लिए फिर चाहे गरीबी के कारण बेटी के विवाह में मदद अथवा अन्य सहयोग, यह संस्था सदेव हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहती है। इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक के निर्देशानुसार ब्राह्मण एकता सामाजिक संस्था द्वारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश में संस्था के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग करके संजय कुमार पाठक की सुपुत्री साक्षी पाठक का विवाह दिनांक 28 जून 2020 को शिवम पाठक जिला सुल्तानपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से संपन्न कराया। 


इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक द्वारा नव दंपति को बधाई देकर उज्ज्वल जीवन की कामना की गई ।इस संस्था का मुख्य उद्देश ब्राह्मण का साथ ,ब्राह्मण का विचार, एवं ब्राह्मण के विश्वास पर कार्य किया जाता है । कन्या के पिता द्वारा अरुण पाठक का एवं सामाजिक संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया । उनका कहना था कि ब्राह्मणों के उत्थान के लिए इस संस्था द्वारा काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है, मेरे यहां पुत्री के विवाह में ब्राह्मण सामाजिक संस्था द्वारा काफी सहयोग किया गया ये इस बात का जीवंत उदाहरण है, मैं सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे अपने परिवार का मानकर मेरा सहयोग किया और मैरा विस्वास है कि मैरे जैसे लोगों की मदद के लिए यह संस्था हमेशा खड़ी रहेगी ।